भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना "मिशन अमृत" के तहत ई-गवर्नेस रिफार्म के क्रियान्वयन एवं इसमें समाहित जानकारियों का सीधा लाभ आमजन को सहज रूप से प्राप्त होगा तथा प्रशासकीय कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लायी जा सकेगी। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा क्रियान्वित विभिन्न शासकीय योजनाओं, निगम के जनहितैषी कार्यो, उपलब्धियों तथा समय-समय पर संचालित होने वाली गतिविधियों के साथ - साथ निगम से संबंधित मूलभूत जानकारी भी इसके माध्यम से नागरिक बंधुओं को प्राप्त होगी। ई-गवर्नेस रिफार्म के बेहतर स्वरूप में क्रियान्वयन कर निगम निष्पक्ष व पारदर्शी प्रशासन की परिकल्पना को साकार रूप देने, शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित गति से पहुंचाने, निगम की सेवाओं को बेहतर गति व सही दिशा देने के साथ-साथ आमजन की आंकाक्षओं की पूर्ति त्वरित रूप से करने में पूर्ण सफलता प्राप्त करेगा, ऐसा मैं विश्वास रखता हूँ।
नगर पालिक निगम कोरबा शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप "मिशन अमृत" के तहत ई-गवर्नेस रिफार्म के बेहतर क्रियान्वयन हेतु पूर्ण रूप से कृत संकल्पित है, निगम द्वारा इसके शत प्रतिषत् क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाऐ गए है, जो निरंतर प्रगतिशील रहेंगें।
श्री आशुतोष पाण्डेय (रा.प्र.से.)
आयुक्त
नगर पालिक निगम, कोरबा
Contact No : 07759-221288
Email : corporationkorba@gmail.com